अपनी यात्रा की योजना बनायें

अपने गंतव्य पर पहुँचने में सहायता के लिए यात्रा (जर्नी) प्लानर, समय-सारणियाँ तथा MyTranslink एप्प काम मे लें। इनका उपयोग सरलता से किया जा सकता है और इन्हें काम में लेने से, सार्वजनिक परिवहन साधनों से यात्रा करने में होने वाला तनाव दूर हो जाता है।

हम विशेष कार्यक्रमों वाले दिनों में विशेष सेवाओं का तथा कार्य-समय से बाहर की अवधि (आफ्टर आवर्स) में सेवाओं का संचालन भी करते हैं। अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाना याद रखें: पता कर लें कि ये विशेष सेवायें कब चलती हैं, कितने समय के अंतराल पर चलती हैं और इन्हें कहाँ से पकड़ा जा सकता है।

हमारे साथ यात्रा करें

दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड में और क्षेत्रीय क्वींसलैण्ड में सार्वजनिक परिवहन में आना-जाना आसान है।

अपनी यात्रा वाले दिन Translink की वेबसाइट देखना ना भूलें-हो सकता है कि सेवाओं में विघ्न आ गया हो जिससे आपकी यात्रा पर असर पड़ सकता हो।

हमारे पास निम्नलिखित के बारे में भी जानकारी होती है:

टिकट्स और किराये

टिकट्स

आप दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड में, Translink की सेवाओं में seeQ card से, Gold Coast go explore card से, या फ़िर एक paper ticket से यात्रा कर सकते हैं।

  • go card एक बार काम आने वाले कागज़ के टिकट की क़ीमत की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ता होता है। इसे काम में लेना आसान होता है और यह कार्ड अदला-बदली, ऑफ-पीक (व्यस्त समय से बाहर की अवधि में) यात्रा छूटों और अगर आप नियमित उपयोगकर्ता छूटों के लिये योग्य हैं तो उन छूटों सहित सही किराये की गणना करने के बाद उसे आपके कार्ड के बैलेंस (जमा राशि) में से निकाल लेता है। अपने निकटतम go card टॉप-अप (टिकट में पैसे जमा कराने की सुविधा) स्थान से इसमें पैसे डालते रहें या फ़िर अपने-आप टॉप अप (टिकट में पैसे जमा कराने) की व्यवस्था कर दें ताकि आपके टिकट में यात्रा के लिये हमेशा पैसे रहें।
  • दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड में सफर करने और नई-नई जगहें देखने के लिये seeQ card काम में लेना एक आसान तरीका होता है। आप एक seeQ card से Translink की किसी भी सेवा में 3 या 5 दिन तक यात्रा कर सकते हैं।
  • Gold Coast go explore card, गोल्ड कोस्ट जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छा रहता है। इस पर आप केवल गोल्ड कोस्ट में बसों और ट्राम्स में अनगिनत बार यात्रा कर सकते हैं, जिसमें गोल्ड कोस्ट के थीम पार्क्स और वहाँ के हवाई अड्डे तक आने-जाने वाली परिवहन सेवायें भी शामिल हैं।
  • Paper ticket सार्वजनिक परिवहन के उन उपयोगकर्ताओं के लिये एक-तरफा टिकट होता है जो बार-बार यात्रा नहीं करते या जो थोड़े दिन के लिये अतिथि बनकर आते हैं। यह टिकट बसों, ट्रेनों, नौकाओं और ट्राम्स में काम में लिया जा सकता है। आप single paper ticket, बसों और नौकाओं पर सवार होने के बाद तथा ट्रेन और ट्राम स्टेशनों पर ख़रीद सकते हैं।

क्षेत्रीय क्वींसलैण्ड में go card उपलब्ध नहीं है। Paper tickets (टिकट्स) सार्वजनिक परिवहन साधनों के भीतर खरीदे जा सकते हैं।

किराये

आपने अपनी यात्रा के दौरान जितने ज़ोन्स में यात्रा की है, उसी आधार पर किराया लगता है - वर्तमान किराया देखें।

रियायती किराया, व्यस्क किराये से 50% सस्ता होता है और छूट कार्ड धारक, Translink तथा qconnect, और क्षेत्रीय नौका सेवाओं में निःशुल्क यात्रा के पात्र होते हैं।

दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड में यात्रा करने पर आपको कितने ज़ोन्स का किराया देना होगा यह गणना करने के लिए, आप जिन ज़ोन्स से होकर गुज़रें उनमें सबसे निचले नंबर वाले ज़ोन के अंक को सबसे ऊँचे नंबर वाले ज़ोन के अंक में से घटा दें, फ़िर जो अंक बचे उसमें एक जोड़ दें।

किसी विशेष यात्रा का किराया जोड़ने के लिये आप यात्रा (जर्नी) प्लानर भी काम में ले सकते हैं।

Translink के बारे में

हम बस, ट्रेन, नाव और ट्राम सेवाओं का संयोजन तथा संचालन करते हैं और ग्राहक सूचना, टिकट व्यवस्थापन (टिकटिंग) और सार्वजनिक परिवहन के लिये बुनियादी ढाँचा प्रदान करने की ज़िम्मेदारी हमारी है।

Translink का नेटवर्क दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड (ब्रिसबन, इप्सविच, सनशाइन कोस्ट और गोल्ड कोस्ट के क्षेत्रों सहित) में फैला हुआ है। हम क्षेत्रीय क्वींसलैण्ड के चुनिंदा हिस्सों में भी सेवाओं का संचालन करते हैं।

दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड

Translink द्वारा दक्षिण पूर्व क्वींसलैण्ड में, उत्तर में गिम्पी से लेकर दक्षिण में कूलंगाटा और पश्चिम में हेल्डन तक, 8 ज़ोन्स में सेवाओं का संचालन किया जाता है।

क्षेत्रीय क्वींसलैण्ड

हमारा नेटवर्क क्वींसलैण्ड में, केन्स, मकायै, टुवुम्बा तथा टाउन्सविल सहित अन्य क्षेत्रीय हिस्सों में फैला हुआ है।

हमसे संपर्क करें

अगर आपको कोई प्रश्न पूछना हो, शिकायत करनी हो या हमारे ध्यान में कोई बात लानी हो तो हमारा फीडबैक फॉर्म काम मे लें अगर - आपका प्रश्न go card के बारे में हो तो, गोपनीयता की आवश्यकताओं के कारण आपको हमें फोन करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के भीतर किसी भी स्थान से 13 12 30 पर फोन करें और ऑस्ट्रेलिया से बाहर के किसी स्थान से +61 7 3851 8700 पर फोन करें। अगर आप अंग्रेज़ी नहीं बोलते तो, किसी दुभाषिये की सहायता से बात करने के लिये एक तीन-तरफा बातचीत का आग्रह कर सकते हैं।

हम आपके प्रश्नों के उत्तर फेसबुक पर, ट्वीटर पर, या ब्रिसबन आगंतुक सूचना केन्द्र में वैयक्तिक रुप से दे सकते हैं।

उपयोगी जानकारी